चेन्नई, 7 अगस्त . तमिलनाडु भाजपा प्रवक्ता ए.एन.एस. प्रसाद ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसद टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे अमेरिका की कमजोरी और India के बढ़ते वैश्विक प्रभाव के खिलाफ हताशा भरा कदम बताया. साथ ही, उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India एक वैश्विक महाशक्ति बन चुका है, जबकि ट्रंप की नीतियां अमेरिका को आर्थिक और कूटनीतिक रूप से कमजोर कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रंप का यह टैरिफ India को कमजोर करने की कोशिश है. लेकिन, यह उल्टा अमेरिका के लिए नुकसानदेह साबित होगा. India की ओर से रूसी तेल की खरीद को आधार बनाकर लगाया गया यह शुल्क अनुचित और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने इसे ट्रंप की असुरक्षा और India के बढ़ते दबदबे से डर का प्रतीक बताया और दावा किया कि यह कदम अमेरिका की वैश्विक साख को कमजोर करेगा और India को नई वैश्विक व्यवस्था में और मजबूत करेगा.
उन्होंने बताया कि Prime Minister मोदी के 11 साल के नेतृत्व में India ने आर्थिक, बुनियादी ढांचे और तकनीकी प्रगति के मामले में अभूतपूर्व तरक्की की है. विश्व बैंक के 2024 के आंकड़ों के अनुसार India की जीडीपी 3.6 ट्रिलियन डॉलर है और 2024 में 8.2 फीसद की विकास दर (आईएमएफ) हासिल की गई है. India की क्वाड, जी20 और अफ्रीका-लैटिन अमेरिका के साथ साझेदारियां इसकी वैश्विक ताकत को दर्शाती हैं. इसके विपरीत, ट्रंप की अलगाववादी नीतियां अमेरिका को वैश्विक मंच पर कमजोर कर रही हैं.
भाजपा प्रवक्ता ए. एन एस प्रसाद ने कोविड-19 महामारी के दौरान India की भूमिका की सराहना की और कहा कि India ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड जैसे टीकों का उत्पादन कर 100 से अधिक देशों को वैक्सीन मैत्री पहल के तहत आपूर्ति की, जबकि अमेरिका 10 लाख से अधिक मौतों के साथ महामारी से जूझता रहा. यह India की नैतिक और रणनीतिक श्रेष्ठता को दर्शाता है.
उन्होंने बताया कि अमेरिका का 50 फीसद टैरिफ India के निर्यात क्षेत्र, विशेष रूप से दवाइयों और आईटी सेवाओं, को नुकसान पहुंचा सकता है. India अमेरिका का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है और 2023 में अमेरिका का India के साथ 36 अरब डॉलर का व्यापार घाटा था. दावा किया कि यह टैरिफ India को यूरोपीय संघ, आसियान और ब्रिक्स जैसे वैकल्पिक बाजारों की ओर ले जाएगा, जिससे अमेरिका आर्थिक रूप से अलग-थलग पड़ सकता है.
प्रसाद ने कहा, ” India ने 2019 के पुलवामा हमले और 2025 के पहलगाम हमले में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई कर अपनी रणनीतिक ताकत दिखाई है. पीएम मोदी की “मेक इन इंडिया” और 1.1 ट्रिलियन डॉलर के बुनियादी ढांचे के निवेश ने India को विनिर्माण और हरित ऊर्जा में अग्रणी बनाया है. 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य India को वैश्विक ऊर्जा केंद्र बनाएगा. ट्रंप का यह कदम India के उदय को नहीं रोक सकता. India की सॉफ्ट पावर और वैश्विक नेतृत्व इसे एक अजेय शक्ति बनाते हैं, जबकि अमेरिका की गलत नीतियां उसे कमजोर कर रही हैं.”
–
एसएचके/केआर