तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने महाकुंभ को बताया शांति का संदेश

महाकुंभ नगर, 23 फरवरी . महाकुंभ 2025 में राजनीतिक हस्तियों का आगमन लगातार जारी है. इसी क्रम में शन‍िवार को तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने महाकुंभ में शामिल होकर गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाई और श्रद्धा व्यक्त की. उन्होंने इसे सभ्यता का प्रतीक और शांति का संदेशवाहक बताया.

अन्नामलाई ने कहा, “यह एक अद्वितीय स्थान है, जहां हमारी सभ्यता हजारों वर्षों से चलती आ रही है. अब तक 60 करोड़ लोग यहां आ चुके हैं और पूरी तरह शांतिपूर्वक स्नान कर गंगा, यमुना व सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया है.”

उन्होंने कहा क‍ि महाकुंभ को केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि विश्व शांति का संदेशवाहक है. भाजपा नेता ने कहा, “जब ये 600 मिलियन लोग वापस अपने घर जाएंगे, तो वे शांति और प्रेम का संदेश लेकर जाएंगे. इससे उनके घर, समाज और देश बेहतर बनेगा और अंततः पूरी मानवता महान बनेगी.”

गौरतलब है क‍ि महाकुंभ में अब तक कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. प्रयागराज में इस भव्य आयोजन के दौरान देश-विदेश के नेता, संत, विद्वान और भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं.

अन्नामलाई ने इस आध्यात्मिक अनुभव को सम्पूर्ण मानवता के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महाकुंभ का यह संदेश भारत के विभिन्न हिस्सों और दुनिया भर में गूंजेगा.

/