तमिलनाडु: भाजपा ने बीबीसी तमिल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लेख के जरिए अशांति फैलाने का आरोप

चेन्नई, 28 अक्टूबर . तमिलनाडु भाजपा की लीगल सेल ने बीबीसी तमिल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य के Police महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि बीबीसी तमिल का हालिया लेख देश में अशांति फैलाने और युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है.

यह शिकायत तमिलनाडु भाजपा के लीगल विंग के अध्यक्ष ए. कुमारगुरु की अगुवाई में दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा कि बीबीसी तमिल के प्रकाशित लेख का शीर्षक (क्यों जेन-जी, जो अन्य देशों में Governmentों को अस्थिर करते हैं, India में सड़कों पर नहीं उतर रहे?) देश के युवाओं को गुमराह करने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है.

कुमारगुरु ने आरोप लगाया कि यह लेख India के खिलाफ एक सुनियोजित विदेशी षड्यंत्र का हिस्सा है. बीबीसी तमिल इस रिपोर्ट के माध्यम से भारतीय युवाओं में असंतोष फैलाने और उन्हें Government विरोधी आंदोलनों के लिए भड़काने की कोशिश कर रहा है.

भाजपा नेता ने कहा, “यह लेख पूरी तरह से भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है. इसमें India की छवि को खराब करने और देश के भीतर शांति व्यवस्था को तोड़ने की मंशा साफ दिखाई देती है. यह वही एजेंडा है जिसे कुछ विदेशी ताकतें India की प्रगति को रोकने के लिए चला रही हैं.”

उन्होंने कहा कि India अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जबकि पहले यह दसवें स्थान पर था. ऐसे में देश की प्रगति से परेशान कुछ विदेशी मीडिया संस्थान झूठी खबरें फैलाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.

कुमारगुरु ने Police से मांग की कि इस मामले में बीबीसी तमिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई मीडिया संगठन इस तरह की उत्तेजक और असत्य सामग्री प्रकाशित करने की हिम्मत न करे.

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष पॉल कनागराज और लीगल सेल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

वीकेयू/वीसी