तमिलनाडु : अन्नामलाई का सीएम स्टालिन पर हमला, मनरेगा फंड में लगाया लूट का आरोप

नई दिल्ली, 30 मार्च . तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार के लिए सीबीआई जांच की मांग की.

अन्नामलाई ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन अहम सवाल पूछे.

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में तमिलनाडु को मनरेगा योजना के तहत हमारी केंद्र सरकार से 39,339 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक उच्च आवंटन प्राप्त हुआ है. उन्होंने सवाल किया, “सीएम स्टालिन, चूंकि अब योजना के क्रियान्वयन में अनियमितताओं के जाल में फंस गए हैं, तो क्या आप तमिलनाडु में इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को सहमति देंगे? हमने लोगों को इस भ्रष्टाचार की भयावहता को समझने के लिए एक सैंपल गांव दिया है.”

अन्नामलाई ने सीएम स्टालिन से सवाल करते हुए कहा, “क्या आप जानते हैं कि तीन गुना या पांच गुना अधिक ग्रामीण आबादी वाले राज्यों को मनरेगा योजना के तहत तमिलनाडु की तुलना में कम धन प्राप्त हुआ है?” उन्होंने पूछा कि राज्य की द्रमुक सरकार मनरेगा कार्यदिवसों को 100 से बढ़ाकर 150 करने के चुनावी वादे को कब पूरा करने की योजना बना रही है?

अन्नामलाई ने अपने एक्स पोस्ट में सीएम स्टालिन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमारे मेहनतकश लोगों के लिए दिए गए धन को लूट लिया है. द्रमुक सिर्फ भ्रष्ट नहीं है; वह “धूर्त, क्रूर और विभाजनकारी” है.

पीएसके/एकेजे