ताइपे (चीनी ताइपे), 7 मई . विश्व के 44वें नंबर के खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने मंगलवार को यहां बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट ताइपे ओपन में विश्व के 13वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के ली चिया-हाओ को हराकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया.
20 वर्षीय शेट्टी ने ताइपे एरिना के कोर्ट 1 पर खेले गए मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त ली को 50 मिनट में 21-17, 21-18 से हराकर सीधे गेम में जीत हासिल की.
पहले गेम में कई मौकों पर बढ़त बदली, लेकिन ली ने 6-3 की बढ़त बनाई और इसे 9-5 तक बढ़ाया. दोनों शटलरों के बीच 16-16 तक कड़ी टक्कर चली, लेकिन भारतीय शटलर ने लगातार पांच अंक जीतकर 21-17 से जीत दर्ज की. दूसरे गेम में ली ने 4-0 की बढ़त बनाई और फिर इसे 9-6 तक बढ़ाया. भारतीय शटलर ने वापसी की और 14-12 से आगे हो गए, लेकिन ली ने एक बार फिर 16-14 से बढ़त बना ली. लेकिन 16-17 से शेट्टी ने नियंत्रण बनाया और पांच अंक जीतकर 20-16 की बढ़त बनाई और आखिरकार 21-18 से गेम जीतकर यादगार जीत दर्ज की.
पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी सिकांत ने हमवतन एस.शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को सीधे गेम में हराकर मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि भारत को मिश्रित परिणाम मिलते रहे.
श्रीकांत ने ताइपे एरिना में खेले जा रहे 240,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में सुब्रमण्यम को 35 मिनट में 21-16, 21-15 से हराया.
उन्नति हुड्डा ने महिला एकल के दूसरे दौर में हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-13, 21-17 से हराया, थारुन मन्नेपल्ली ने 70 मिनट तक चले मुकाबले में जापान की शोगो ओगावा को 21-17, 19-21, 21-12 से हराया, जबकि रश्मि गणेश और सानिया सिकंदर की महिला युगल जोड़ी को रुई हिरोकामी/सयाका होबारा की जापानी जोड़ी ने 8-21, 10-21 से हराया.
पुरुष एकल में, मैसनाम मीराबा कनाडा के सातवें वरीय ब्रायन यांग से 23-21, 21-12 से हार गए, जबकि आकर्षी कश्यप को महिला एकल के राउंड ऑफ 32 के मैच में स्थानीय स्टार हंग यी-टिंग ने 9-21, 12-21 से हराया.
–
आरआर/