गांधीनगर, 21 अगस्त . Gujarat में आने वाले गणेश उत्सव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी दिखेगी. Gujarat के गृह मंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर तैयार गणेश पंडालों के बीच एक प्रतियोगिता होगी और उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा.
हर्ष संघवी ने Thursday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के युवा सांस्कृतिक विभाग की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर तैयार गणेश पंडालों के लिए राज्य में एक प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. इस पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया जाएगा और सम्मानित भी किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित गणेश पंडालों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 2, 3 और 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि Prime Minister के ‘लोकल फॉर वोकल’ नारे का लोगों पर अच्छा असर पड़ा है.
हर्ष संघवी ने कहा कि Gujarat समेत पूरे देश के लोग स्वदेशी वस्तु खरीद रहे हैं, जिससे छोटे-छोटे व्यापारियों की आय बढ़ेगी. आने वाले समय में कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिससे व्यापारियों का कारोबार बढ़ेगा.
बता दें कि इससे पहले हर्ष संघवी ने Ahmedabad शहर में 45 नई बसों का लोकार्पण किया था. उन्होंने कहा, “Gujarat Government द्वारा एक के बाद एक नई बसें लोगों की सुविधाओं में जोड़ी जा रही हैं. कुछ दिन पहले ही Chief Minister ने 151 बसों की शुरुआत की थी. इसके बाद भावनगर से 25 बसों की शुरुआत की गई और एक बार फिर 45 बसों की शुरुआत Ahmedabad से की गई. Ahmedabad शहर के प्रतिनिधि चुने हुए सांसद और विधायकों द्वारा यह मांग आई थी, अलग-अलग बसें उन्हीं के हाथों से लोकार्पण की गईं.”
उन्होंने आगे कहा था कि Gujarat के अनेक गावों में ये बसें पहुंचेंगी. हालांकि, पहले से ही गांवों में बसों की सुविधाएं थीं, लेकिन इन नई बसों से आने-जाने की सुविधाएं और भी बढ़ेंगी. इसी के साथ 5 सुपर डिलक्स एसी बसें, 10 छोटी मिनी बसें एवं 30 जनरल एसटी बसें शुरू की गईं.
–
डीकेपी/