सीरियाई राष्ट्रपति ने की नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति

दमिश्क, 14 सितंबर . सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने मोहम्मद गाजी जलाली को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. यह जानकारी शनिवार को सरकारी मीडिया ने दी.

राष्ट्रपति के आदेश के अनुसार, सिविल इंजीनियर और अर्थशास्त्री 55 वर्षीय जलाली को नया मंत्रिमंडल बनाने का काम सौंपा गया है. वे हुसैन अर्नस की जगह लेंगे, जो जून 2020 से प्रधानमंत्री थे.

जुलाई में संसदीय चुनावों के बाद कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अर्नस की सरकार कार्यवाहक भूमिका में काम कर रही थी.

जलाली ने मिस्र के ऐन शम्स विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और दमिश्क विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जलाली का चयन शुक्रवार को असद और सीरिया की सत्तारूढ़ बाथ पार्टी के नेताओं के बीच नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए हुई बैठक के बाद हुआ.

नए प्रशासन द्वारा 25 सितंबर को सीरियाई पीपुल्स असेंबली में अपना नीति वक्तव्य प्रस्तुत करने का कार्यक्रम है.

एससीएच/