हजारीबाग, 27 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने Friday को हजारीबाग में कई मुद्दों पर खुलकर प्रतिक्रिया जाहिर की.
अपनी मातृभूमि हजारीबाग पहुंचे इस्लाम ने केंद्र और राज्य Government की नीतियों, लद्दाख हिंसा और आर्थिक सुधारों पर खुलकर बात की.
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को देशवासियों से टैक्स में राहत देने का वादा किया था, जिसे GST दरों में कमी करके पूरा किया गया है. यह कदम आम जनता, विशेषकर मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों के हित में है.
उन्होंने बताया कि GST में यह बदलाव ‘आत्मनिर्भर भारत’ और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि जो व्यापारी नए नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ GST विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.
जफर इस्लाम ने कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है.
लद्दाख हिंसा के मुद्दे पर सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे कांग्रेस की वह मानसिकता काम कर रही है, जो देश को तोड़ने का प्रयास करती है. लद्दाख में हुई हिंसा में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का भी हाथ है, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है.
जफर इस्लाम ने कहा कि जांच चल रही है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी. केंद्र Government देश को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी.
इसके अलावा, जफर इस्लाम ने Jharkhand की हेमंत सोरेन Government पर भी निशाना साधा. उन्होंने राज्य Government की तुलना ‘स्लीपर सेल’ से करते हुए आरोप लगाया कि यह Government देश में अराजकता फैलाने के लिए फंडिंग कर रही है.
उन्होंने दावा किया कि वर्तमान Government धन संग्रह कर इंडी ब्लॉक को समर्थन दे रही है, जिसका उपयोग देश को अस्थिर करने में हो रहा है.
जफर इस्लाम ने कहा, “राज्य Government केवल तिजोरी भरने में लगी है, लेकिन जब भाजपा की Government आएगी, तब किसी को बख्शा नहीं जाएगा. भाजपा Jharkhand की जनता की आवाज बनेगी.”
–
एकेएस/एससीएच