भाजपा आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर स्टैंड क्लियर करे : सैयद नासिर हुसैन

जम्मू, 22 सितंबर . कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने रविवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे.

बता दें कि इस समय चुनाव की वजह से राज्य जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी जम्मू-कश्मीर जाएंगे, कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि सोमवार को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर आएंगे. वह यहां के लोगों से बातचीत करेंगे और जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी के विजन को उनके सामने रखेंगे और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे.

सैयद नासिर हुसैन ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा से कहा कि वह आरक्षण को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे. मोहन भागवत जो कहते थे, उसको माना जाए, राजा भैया के बयान को माना जाए या फिर अनंत कुमार हेगड़े जो कहते हैं उनकी बात मानी जाए. भाजपा के कई नेताओं का बयान आरक्षण खत्म करने को लेकर है. ऐसे में पार्टी यह स्पष्ट करे की आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर उनका स्टैंड क्या है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का समर्थन करती है, यह लोग चाहते हैं कि फिर से आर्टिकल 370 लागू किया जाए. रविवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित शाह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अमित शाह की सुई बार-बार अटक क्यों जाती है. हमारा अपना मेनिफेस्टो है. हम पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर अडिग हैं, उसको हम दिलवाएंगे. वह लोग बताएं कि जब उन्होंने पीडीपी से समझौता किया था तो उनका मेनिफेस्टो पढ़ा था क्या? उनके मेनिफेस्टो में लिखा था कि पाकिस्तान की भी करेंसी श्रीनगर में चलेगी.

बता दें कि चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए वोटिंग हो गई है. यहां पर 18 सितंबर के पहले फेज में 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं, दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए 25 सितंबर को और आखिरी फेज के लिए 1 अक्टूबर को बाकी 40 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. वहीं, सभी के नतीजे एक साथ आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.

पहले फेज की वोटिंग प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद यहां पर भाजपा, कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं.

एससीएच/जीकेटी