![]()
Lucknow, 28 नवंबर . सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में आयुष म्हात्रे के धु्आंधार नाबाद शतक की बदौलत Mumbai ने विदर्भ को 7 विकेट से हरा दिया. आयुष ने 53 गेंद पर नाबाद 110 रन की पारी खेली.
Mumbai को विदर्भ ने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर अजिंक्य रहाणे 0 और हार्दिक तामोरे 1 रन पर आउट हो गए. Mumbai 21 पर अपने दो विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आयुष म्हात्रे के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद पर 88 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव 30 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने आयुष के साथ 35 गेंद पर 85 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम का स्कोर 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 194 तक पहुंचाते हुए टीम को 13 गेंद पहले 7 विकेट से जीत दिला दी. दुबे 19 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के बीच हुई दो साझेदारियों के बीच का मुख्य आकर्षण आयुष म्हात्रे रहे. आयुष ने महज 53 गेंद पर 8 छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 110 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. आयुष ने अंडर-19 एशिया कप के लिए बतौर कप्तान अपने नाम का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही टी20 करियर का अपना पहला शतक लगा दिया.
इससे पहले टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने 9 विकेट पर 192 रन बनाए थे. अथर्व तायडे और अमन मोखाडे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 115 रन जोड़े. अथर्व ने 36 गेंद पर 64 और अमन ने 30 गेंद पर 61 रन बनाए. इसके बाद आने वाले बल्लेबाज नहीं चले. मध्यक्रम की असफलता की वजह से कभी 220-225 के पार जाती दिखी विदर्भ 9 विकेट पर 192 रन बना सकी.
Mumbai के लिए साईराज पाटिल और शिवम दुबे ने 3-3 विकेट लिए. अथर्व अंकोलेकर ने 2 और कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिए.
–
पीएके