चीन की नवीन ऊर्जा उत्पादन क्षमता से वैश्विक ऊर्जा रूपांतर को मदद मिलेगी : स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञ

बीजिंग, 5 जनवरी . स्विट्जरलैंड के सौर ऊर्जा विशेषज्ञ क्लिस्टोफ बालिफ ने हाल ही में बताया कि वैश्विक सौर ऊर्जा क्षेत्र में चीन अग्रसर रहता है. नवीन ऊर्जा में चीन के निवेश और उत्पादन क्षमता से कई देशों को स्वच्छ तकनीकों के प्रयोग में मदद मिलेगी, जिससे वैश्विक ऊर्जा रूपांतर को लाभ होगा.

बालिफ स्विट्जरलैंड के लोसान राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज के फोटोवोल्टिक और फिल्म इलेक्ट्रिक प्रयोगशाला के निदेशक हैं. उन्होंने हाल ही में स्थानीय मीडिया को बताया कि फोटोवोल्टिक इस सदी में बिजली का महत्वपूर्ण स्रोत बन जाएगा. चीन की उत्पादन क्षमता वैश्विक ऊर्जा रूपांतर का समर्थन करेगी.

उन्होंने कहा कि चीन का नवीन ऊर्जा क्षेत्र में तेज विकास विश्व के लिए सकारात्मक योगदान है. चीन से सृजित नवीन ऊर्जा उद्योग कई देशों में स्वच्छ तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाएगा, जो पृथ्वी के लिए एक अच्छी खबर है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/