नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, दिल्ली की सत्ता पर 10 साल से काबिज रही आम आदमी पार्टी (आप) को करारी शिकस्त मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली की 15 से ज्यादा ऐसी सीटें हैं, जहां पर यूपी-बिहार-झारखंड के 30 से 50 फीसदी वोटर तक रहते हैं. कहा जाता है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों की हार और जीत में इन वोटरों का अहम रोल रहता है.
द्वारका विधानसभा सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनय मिश्रा ने जीत हासिल की थी. विनय पूर्वांचल क्षेत्र से आते हैं. लेकिन, 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता ने विनय मिश्रा को नकार दिया है और भाजपा के प्रद्युम्न सिंह राजपूत को जीत दिलाई है.
नरेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने राज करण खत्री ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शरद कुमार को मात दी है.
मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भाजपा के राजकुमार चौहान ने जीत हासिल की है. यहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है.
मॉडल टाउन से भाजपा के प्रत्याशी अशोक गोयल ने आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी को मात दी है.
बुराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने जीत हासिल की है. यहां पर जेडीयू के प्रत्याशी को हार मिली है.
करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने 23,355 वोट से जीत हासिल की है. यहां पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार त्यागी को हार मिली है.
सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धींगान ने जीत हासिल की है.
बादली विधानसभा सीट से भाजपा के दीपक चौधरी ने जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है.
किराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अनिल झा ने जीत हासिल की है. भाजपा को यहां पर हार का सामना करना पड़ा है.
खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी को उन सीटों पर भी हार मिली है, जिन पर पूर्वांचली मतदाताओं का दबदबा है. यहां आम आदमी पार्टी को हमेशा पूर्वांचली मतदाताओं का साथ मिला. लेकिन, इस बार पूर्वांचली दबदबे वाली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को हार और भाजपा के प्रत्याशियों को जीत मिली है.
नांगलोई से भाजपा के प्रत्याशी मनोज कुमार शौकीन ने जीत हासिल की है. यहां पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही है.
उत्तम नगर विधानसभा में भाजपा के पवन शर्मा ने बड़ी बढ़त बना ली. यहां आम आदमी पार्टी पिछड़ गई.
पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की है. यहां से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को हार का सामना करना पड़ा है.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा ने जीत हासिल की है.
संगम विहार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर आप और भाजपा में कांटे की टक्कर थी.
बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह नेताजी ने 25,888 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
पालम विधानसभा सीट से भाजपा के कुलदीप सोलंकी ने जीत हासिल की है. यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है.
देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान को जीत मिली है. यहां पर लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी को करारी हार मिली है.
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी उमंग बजाज को जीत मिली है.
–
डीकेएम/एबीएम