मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का किया गया इस्तेमाल : आतिशी

नई दिल्ली, 17 मई . आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया गया है. सुनियोजित तरीके से यह पूरी साजिश रची गई है जिसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं. इसलिए 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल को भेजा गया था.

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट में उन्होंने स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल किया है.

आतिशी ने कहा इस साजिश के दौरान अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए. आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सच्चाई बाहर आई है. स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत और दर्ज एफआईआर में कहा कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट हुई, उन्हें मुक्के मारे गए, उनके सिर पर चोट लगी, उनकी शर्ट के बटन फटे, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उसमें ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि वो दर्द से कराह रही थी. पुलिस को बार बार कॉल किया गया है. लेकिन आतिशी ने कहा कि वीडियो में स्वाति मालीवाल बिलकुल ठीक बैठी हुई हैं. वो सिक्योरिटी के लोगों को धमका रही हैं. विभव कुमार को धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे हुए नहीं है. वीडियो में सिर्फ उनकी धमकी दिखाई दे रही है.

आतिशी ने कहा कि आज के इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल के लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

आतिशी ने बताया कि विभव कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज की और उस शिकायत में उन्होंने 13 मई को हुई पूरी घटना के बारे में बताया है.

आतिशी ने बताया कि विभव कुमार की दी गई कंप्लेंट के मुताबिक, 13 मई को बिना किसी अपॉइंटमेंट के स्वाति मालीवाल सीएम आवास पहुंच गईं. उन्हे जब सिक्योरिटी ने रोका तो उन्होंने झूठ कहा कि उनका मुख्यमंत्री के साथ अपॉइंटमेंट है. जब क्रॉस चेक किया गया तो उन्हें रोका गया. उसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस वालों को धमकाया कि “मैं राज्यसभा सांसद हूं. मेरे पास अधिकार हैं, तुम्हारी नौकरी लेने का.” वह सिक्योरिटी से झगड़ा कर सीएम रेजिडेंस के अंदर घुस गईं. सिक्योरिटी में उन्हे वेटिंग रूम में बैठाया.

आतिशी ने बताया कि वेटिंग रूम में सिक्योरिटी गार्ड से जोर जबरदस्ती करने के बाद वह सीएम आवास के मेन ड्राइंग रूम में घुस गई और वहां बैठ गई. वहां उन्होंने सिक्योरिटी से कहा कि सीएम को अभी बुलाओ, मुझे उनसे अभी मिलना है. आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया कि वो राज्यसभा सांसद हैं, क्या उन्हें सीएम से मिलने का प्रोटोकॉल नहीं पता है.

आतिशी ने इसके आगे बताया कि कुछ देर में ही वहां पर विभव कुमार भी पहुंचे. उन्होंने स्वाति मालीवाल को सीएम के मौजूद नहीं होने के बारे में बताया. इसके बाद स्वाति मालीवाल जोर जबरदस्ती करने लगी और अंदर जाने लगीं. तब विभव कुमार दरवाजे के सामने खड़े हो गए और उन्हें नहीं जाने दिया. स्वाति ने उन्हें धक्का दिया. लेकिन विभव कुमार ने उनको अंदर नहीं जाने दिया. फिर स्वाति को बाहर भेजा गया.

आतिशी ने बताया कि यह बीजेपी का पूरी तरीके से एक षड्यंत्र था, इसलिए सुबह-सुबह स्वाति मालीवाल को भेजा गया था ताकि मुख्यमंत्री को फंसाया जा सके. स्वाति मालीवाल पुलिस थाने गई. जब पुलिस ने उन्हें एमएलसी करवाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इसके 3 दिन बाद बीजेपी का एक नया झूठ अब सामने आया है.

आतिशी ने कहा कि जब संजय सिंह ने मीडिया में स्वाति मालीवाल के बारे में ये खबरें देखी तो वह उनसे मुलाकात करने पहुंचे. तब उनके पास सिर्फ स्वाति मालीवाल का पक्ष था. इसलिए उन्होंने कहा था कि विभव कुमार पर कार्रवाई की जाएगी.

पीकेटी/