‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जल्द लागू हो : स्वर्ण सिंह चन्नी

चंडीगढ़, 14 जून . वन नेशन वन इलेक्शन के स्वरूप को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इस मुद्दे पर संसद की गठित समिति की Saturday को पंजाब की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक हो रही है. भाजपा नेता स्वर्ण सिंह चन्नी ने इस बैठक को बेहद अहम बताया है.

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और भाजपा नेता स्वर्ण सिंह चन्नी ने समाचार एजेंसी से कहा कि यह बैठक बेहद अहम है. बैठक में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद हैं. हम चाहते हैं कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जल्द लागू हो.

स्वर्ण सिंह ने कहा कि देश के लिए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जरूरी है. इससे पैसे और समय की बचत होगी. बार-बार चुनाव होने की वजह से आचार संहिता लगती है. इससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं और देश का विकास रुकता है. बार-बार चुनाव होने से आम जनता भी परेशान होती है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि एक ही बार चुनाव हो.

अकाली दल के एक नेता ने कहा है कि अगर एक ही बार चुनाव होगा तो इससे संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा. इस पर स्वर्ण सिंह ने कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ किसी भी तरह से संघीय ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. इससे क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत होंगी. उनके पैसों की भी बचत होगी.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का प्रारूप तैयार किया है. इस दौरान समिति ने 47 राजनीतिक दलों से बात की थी. 32 दल इसके पक्ष में हैं. इन दलों का मानना है कि संसाधनों की बचत, सामाजिक तालमेल बनाए रखने और आर्थिक विकास की गति को बढ़ाने में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ सहायक होगा. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान का 129वां संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश किया जो ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लागू करने के लिए जरूरी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 दिसंबर 2024 को दोनों विधेयकों को मंजूरी दी थी.

पीएके/एकेजे