नई दिल्ली, 16 नवंबर . शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को से बातचीत की. उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.
स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा, “हिंदुओं में एकता होनी चाहिए. संविधान के अनुसार राष्ट्र में रहने की आजादी सभी धर्म के लोगों को है. लेकिन जब हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास किया जाता है, जब विशेष धर्म के द्वारा दूसरे धर्म पर आघात किया जाता है तो अपनी सुरक्षा करने का अधिकार तो हमें होना चाहिए. धर्मग्रंथों में भारत का जिक्र हुआ है, उसी का यह देश है. सभी को रहने का अधिकार है यह अलग बात है, लेकिन हमारे ऊपर किसी को आक्रमण करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है.”
घुसपैठियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घुसपैठ पर रोक लगनी चाहिए. यह काम सरकार का है. उन्हें घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. घुसपैठिये हमारे यहां वोटर बनकर हमारी जनसंख्या कम करके बहुमत में आकर शासन में प्रवेश करना चाहते हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’. योगी के इस नारे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे”. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में “वोट जिहाद” का भी जिक्र हुआ है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “वोट जिहाद का मुकाबला वोटों के धर्म-युद्ध से करना है.”
इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि अवैध प्रवासियों की पहचान की जाए. इसके लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. एलजी का यह निर्देश दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली के मुख्य सचिव को भी भेजा गया है.
–
डीकेएम/एकेजे