स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएऩएस). संपूर्ण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस संस्था) और संयुक्त अरब अमीरात के बड़े समुदाय की ओर से स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की.

उन्होंने पीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें एक माला भेंट की और अबू धाबी बीएपीएस हिंदू मंदिर परियोजना की शुरुआत से लेकर इसके पूरा होने तक की देखरेख के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया. उन्होंने इसके उद्घाटन के बाद मंदिर की एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी दी.

मंदिर को यूएई समुदाय और दुनिया भर के लोगों द्वारा भारी प्रशंसा मिली है. मंदिर में पहले ही रविवार को 65 हजार भक्त आये. यहाँ अनेक त्योहारों, अनुष्ठानों और परंपराओं के आयोजन की योजना है. इससे अधिक सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक सद्भाव बनेगा.

यूएई के शासकों को उनके बड़े दिल और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने बीएपीएस संस्था के स्वामियों और स्वयंसेवकों को उनके समय, निस्वार्थ सेवा और बीएपीएस हिंदू मंदिर, अबू धाबी के निर्माण के लिए असीम समर्पण के लिए सराहना की. उन्होंने कहा, “बीएपीएस हिंदू मंदिर जिस सौहार्द को फैला रहा है, उसके लिए हमारी संस्कृति, हमारा देश और मानवता आभारी रहेगी.”

जीकेटी/एकेजे