पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक दुरुपयोग की जांच हो : सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता, 11 अगस्त . पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी Government पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल Government और इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के बीच कथित ‘अवैध और अनैतिक साठगांठ’ की तत्काल जांच की मांग की है.

सुवेंदु अधिकारी ने social media पोस्ट में दावा किया था कि आईपैक से जुड़े लोग (जो कि तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली एक निजी Political सलाहकार कंपनी के कर्मचारी हैं) पश्चिम बंगाल Government के कामकाज में सीधे हस्तक्षेप कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आईपैक के सदस्य राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, जिनमें डब्ल्यूबीसीएस कार्यकारी अधिकारी और आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं.

सुवेंदु अधिकारी का कहना है कि यह राज्य के प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग है, जिससे पार्टी की राजनीति और Governmentी सेवा की सीमाएं धुंधली हो रही हैं. इसके साथ ही, राज्य के खजाने से तृणमूल कांग्रेस के प्रचार प्रबंधन के लिए फंड दिए जाने की भी आशंका जताई गई है.

उन्होंने मांग की है कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की ओर से जांच की जाए. सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले को सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र के लिए एक खतरा बताया है.

उन्होंने कहा कि यह आम जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात है और अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो यह एक बड़ा वित्तीय घोटाला भी हो सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास इस साठगांठ से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट्स हैं, जो आईपैक के संपर्क और Governmentी अधिकारियों के बीच संबंध को दर्शाते हैं. ये सबूत उन्होंने अपने 8 अगस्त के social media पोस्ट में भी साझा किए थे.

अपने पत्र में सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, “यह जरूरी है कि Government इस पूरे मामले की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराए ताकि जनता का विश्वास फिर से बहाल हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.” उन्होंने Union Minister से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है.

वीकेयू/एबीएम