बठिंडा (पंजाब), 13 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम जारी है. हालांकि, पंजाब सहित पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इसी क्रम में बठिंडा कैंट क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जो पिछले कई वर्षों से दर्जी का काम कर रहा था.
व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह होने के कारण उसे बठिंडा पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रकीब है और वह उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है. वह बठिंडा कैंट में लंबे समय से दर्जी का काम कर रहा था.
सेना को रकीब की कुछ गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके चलते उसे पकड़कर स्थानीय कैंट थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने रकीब के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि रकीब के मोबाइल फोन को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. मोबाइल में कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है. रकीब की गतिविधियां काफी समय से संदेह के घेरे में थीं और समय रहते हुए उसे पकड़ लिया गया. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि रकीब की संदिग्ध गतिविधियों के पीछे कोई संगठन या नेटवर्क सक्रिय है या नहीं. रकीब से लगातार पूछताछ की जा रही है और विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है.
आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने रकीब को तीन दिनों की हिरासत में भेज दिया है ताकि उससे और जानकारी हासिल की जा सके और यह स्पष्ट किया जा सके कि उसकी गतिविधियों का कोई बड़ा मकसद या नेटवर्क तो नहीं है.
यह भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी अहम सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहा था.
–
पीएसके/एबीएम