Sunday , 24 September 2023

सुष्मिता सेन मना रही बेटी अलीसा का जन्मदिन, शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली, 28 अगस्त . एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोमवार को अपनी छोटी बेटी अलीसा का जन्मदिन सेलिब्रेट पर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान ने उसे कितना खास बनाया है और उन्हें उस पर बेहद गर्व है. 

फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने एक वीडियो असेंबल शेयर किया, जिसमें वह अलीसा की पुरानी तस्वीरें दिख रही है.

इसमें उनके बचपन की तस्वीरें, उनकी बड़ी बहन रेनी के साथ स्कूल की तस्वीरें, मां सुष्मिता के साथ जर्नी की तस्वीरें, उनके नाना-नानी की कुछ झलकियां, उनके पिछले बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और अन्य कैंडिड तस्वीरें हैं.

पूर्व मिस यूनिवर्स ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ”जन्मदिन मुबारक हो मेरे लव ऑफ माई लाइफ!!! भगवान ने तुम्हें कितना खास बनाया है और तुम्हारी मां होने का यह सौभाग्य… मुझे इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता अलीसा!!!! मैं तुमसे प्यार करती हूं शोना!!!”

फैंस ने पोस्ट पर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, ”जन्मदिन मुबारक अलीसा!!”

दूसरे यूजर ने लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो एंजेल अलीशा, आपको दुनिया भर की खुशियों की शुभकामनाएं और भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें, आपको हमेशा प्यार.”

अन्य यूजर ने लिखा, ”हैप्पी, जन्मदिन मुबारक हो अलीशा. ईश्वर आपको प्रेम, हंसी, भाग्य, सुख, समृद्धि और अधिक प्रकाश प्रदान करें.”

सुष्मिता दो गोद ली हुई बेटियों की मां हैं. उन्होंने अपनी पहली बेटी रेनी को 2000 में गोद लिया था, जबकि उनकी दूसरी बेटी अलीसा 2010 में परिवार में शामिल हुईं.

पीके/एबीएम

Check Also

परिणीति और राघव का शादी में डीजे सुमित सेठी की धुन पर थिरकेंगे ‘लड़के और लड़की वाले’

मुंबई, 23 सितंबर . एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी से …