पटना, 14 मई . बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना हवाई अड्डा पहुंचा. प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेता हवाई अड्डा पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर विशेष विमान से पटना पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर के पहुंचने के पहले ही भाजपा के कई नेता हवाई अड्डा पहुंच गए थे. पार्थिव शरीर के पहुंचने के बाद नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देने वालों में दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगल पांडेय, विवेक ठाकुर, नीरज बबलू, मनोज शर्मा, पूनम सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल रहे. यहां से पार्थिव शरीर एक सजे वाहन से रवाना हुआ.
बताया गया कि पटना पहुंचने के बाद सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पहले उनके निजी आवास ले जाया जाएगा, जहां उनके परिजन और लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. यहां से उनका पार्थिव शरीर भाजपा प्रदेश कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां पार्टी के लोग अंतिम दर्शन करेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.
इसके बाद उनका पार्थिव शरीर विधानसभा होते हुए दीघा घाट ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोमवार को सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे.
–
एमएनपी/एबीएम