महाराष्ट्र के कल्याण से सर्विलांस टीम ने पकड़ी वैन, 5 करोड़ से अधिक कैश बरामद

मुंबई, 16 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनाव आयोग की सर्विलांस टीम की कार्रवाई जारी है. इस बीच, सर्विलांस की टीम ने शनिवार को महाराष्ट्र के कल्याण ग्रामीण में वाहन चेकिंग के दौरान पांच करोड़ 55 लाख रुपये जब्त किए. ये कैश एक एटीएम वैन से बरामद किया गया है.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. इसी के मद्देनजर सर्विलांस की टीम द्वारा चेकिंग की गई और एक वैन से पांच करोड़ 55 लाख रुपये बरामद किए गए. जब वाहन चालक से दस्तावेज मांगे गए तो उसने कोई भी कागजात नहीं दिखाया.

उन्होंने आगे कहा, “नियमानुसार 10 लाख से अधिक की राशि पकड़ी जाती है तो इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी जाती है. इस कार्रवाई के दौरान बरामद की गई रकम को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

बताया जा रहा है कि सर्विलांस की टीम ने जिस वैन से कैश बरामद किया है, वह हिताची कैश मैनेजमेंट कंपनी की है. हालांकि, रुपये के मालिक के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले 7 नवंबर को महाराष्ट्र के मांडवी पुलिस ने 2 करोड़ 80 लाख रुपये से भरी एक वैन को पकड़ा था.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में संपन्न होगा. 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

एफएम/एबीएम