उदयपुर. खेरवाडा़ बीच बाजार में शनिवार को कुछ बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया. एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.
जानकारी के अनुसार कस्बे के शास्त्री बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान में एक युवती व दो युवक खरीदारी करने आए. इस दौरान दो अज्ञात बदमाश आए और धमकी देते हुए समीपवर्ती दुकान के बाहर पड़े गेंती, फावड़े, दातरे से ताबड़तोड़ वार कर युवक को लहुलुहान कर दिया. थाने से महज 500 मीटर दूरी पर घटनाक्रम हुआ. इससे लोग आक्रोशित हो गए और थाने पहुंचे. लोगों ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाया. सीसीटीवी के आधार पर खेरवाडा़ पुलिस ने आरोपी विपिन पुत्र पृथ्वीराज कोटेड़ निवासी पोगरा कला, ललित पुत्र बाबूलाल डामोर, पंकज पुत्र बाबूलाल निवासी पालवड़ा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.