मुंबई, 27 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों पर संतोष व्यक्त किया.
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने महाराष्ट्र में पढ़ रहे कश्मीर के छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों से बातचीत की और उनकी सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाया. इस बैठक में चौधरी ने महाराष्ट्र में रह रहे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और एकनाथ शिंदे से उनके कल्याण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एकनाथ शिंदे ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र के लोगों का जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ गहरा रिश्ता है और हम उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री चौधरी ने विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों, निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और पेशेवरों से अलग-अलग मुलाकात की और उनकी सुरक्षा और कल्याण के बारे में जानकारी ली. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की.
चौधरी ने एक बार फिर कहा कि जम्मू-कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए अंत तक प्रयास करेंगे.”
चौधरी ने कहा, “उमर अब्दुल्ला सरकार हमेशा अपने लोगों के कल्याण के बारे में चिंतित है और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”
उन्होंने छात्रों और अन्य निवासियों को किसी भी सहायता के लिए प्रशासन द्वारा प्रसारित आधिकारिक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी.
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं, सभी राज्यों की सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रही है.
–
एससीएच/