जीएसटी स्लैब में बदलाव से हर वर्ग के लोग खुश: सुरेश राणा

शामली, 24 सितंबर . केंद्र Government के द्वारा GST की दरों में की गई कटौती को लेकर जागरूकता के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता व्यापारियों व आम जनमानस के बीच पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा नेता सुरेश राणा ने व्यापारियों से मिलकर घटी GST की दरों की विशेषताएं बताई.

उन्‍होंने कहा कि GST के स्‍लैब में सुधारों से हर वर्ग के लोग खुश हैं. Prime Minister Narendra Modi के विजन से 2047 तक India विकसित राष्ट्र बनेगा.

भाजपा नेता सुरेश राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह Prime Minister Narendra Modi का ऐतिहासिक कदम है. इससे आम जनमानस, किसान, मजदूर व व्यापारी सभी लाभांवित होंगे.

सुरेश राणा ने व्‍यापारियों को बताया कि GST की दरें कम हो जाने से किसानों के कृषि यंत्रों की कीमतों में भारी कमी आएगी. आम आदमी की रोजमर्रा की चीजें पांच प्रतिशत के स्लैब में आई हैं. साथ ही 28 प्रतिशत के स्‍लैब को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे भी आम आदमी को एक बड़ा लाभ मिलने वाला है.

उन्‍होंने कहा कि इस कटौती से व्यापारी और आमजन खुश हैं. लोग पीएम मोदी के इस कार्य से बेहद खुश हैं और तारीफ कर रहे है. Prime Minister मोदी जो भी निर्णय लेते हैं वह राष्ट्रहित में होता है. आज उनकी योजनाओं व इरादों का परिणाम है कि India थोड़े समय में बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है. India 2047 में दुनिया के नंबर एक पायदान पर होगा और विकसित बनेगा.

व्यापारी नीरज जैन ने बताया कि केंद्र Government के द्वारा GST की दरों के कम किए जाने से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनमानस को इसका सीधा फायदा होगा. जो वस्तुएं पहले महंगी बेची जाती थीं, उन पर GST कम होने से दुकानदारों की बिक्री बढ़ेगी व ग्राहकों का भी फायदा होगा. भाजपा नेता सुरेश राणा ने हमें बताया कि कृषि संयंत्रों पर भारी छूट मिली है. वाहनों पर भी GST की दरों में कमी आई है. दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामानों पर GST की दरें कम होने से लोगों की जेब पर पड़ने वाले बोझ से राहत मिलेगी.

एएसएच/डीएससी