जीएसटी रिफॉर्म पर बोले सूरत के कारोबारी- सामान्य वर्ग को बड़ा फायदा, अर्थव्‍यवस्‍था होगी मजबूत

सूरत, 4 सितंबर . जीएसटी में किए गए बदलाव का औद्योगिक नगरी सूरत के कारोबारियों ने स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी में सुधार कर गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों को बड़ी सौगात दी है. औद्योगिक नगरी सूरत में कारोबारियों की राय में सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है.

सूरत के कारोबारियों का मानना है कि मोदी सरकार के इस कदम से दीपावली के पहले दीपावली की शुरुआत होने जैसा होगा. लोगों की बचत के साथ खरीदारी बढ़ेगी, जिससे कारोबार भी बढ़ेगा. इसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में भी बड़ा सुधार होने की संभावना है. वहीं सामान्य और छोटे कारोबारी सरकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

जोटा फार्मास्युटिकल एंड दवा इंडिया के एमडी केतन जोटा ने से बातचीत में कहा कि फार्मास्युटिकल प्रोडक्‍ट के स्‍लैब को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है. इससे निश्चित तौर पर आम जनता को फायदा होना ही है. केंद्र सरकार का यह फैसला स्‍वागत योग्‍य है. आने वाले समय में इसका बड़ा प्रभाव दिखाई देगा. उपभोक्‍ता को औसतन आठ प्रतिशत तक का फायदा एमआरपी पर मिल सकता है.

फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश हाकिम ने कहा कि पीएम मोदी की घोषणा के बाद से लोगों के मन में दीपावली से पहले इसका उत्‍साह मन में था. यह बहुत बेहतर रिफॉर्म है. इससे जनता को राहत मिलने के साथ ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी.

जेम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख नैनेश पच्चीगर ने कहा कि जीएसटी में चार स्‍लैब की जगह दो स्‍लैब किया गया. स्‍लैब में की गई कटौती से मध्‍यमवर्गीय लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. उत्‍पाद के दाम में कमी आएगी. जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्‍टर टैरिफ की वजह से डरा है. इस सेक्‍टर पर जीएसटी की दर 3 प्रतिशत है. इस स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जीएसटी सुधारों पर एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, “जीएसटी से अब तक आम आदमी को जो कठिनाइयां आ रही थीं, वह अब काफी हद तक कम हो जाएंगी और इस सुधार से उनके जीवन को सबसे अधिक लाभ होगा.

एएसएच/जीकेटी