जीएसटी रिफॉर्म पर बोले सूरत के कारोबारी- सामान्य वर्ग को बड़ा फायदा, अर्थव्‍यवस्‍था होगी मजबूत

सूरत, 4 सितंबर . GST में किए गए बदलाव का औद्योगिक नगरी सूरत के कारोबारियों ने स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि मोदी Government ने GST में सुधार कर गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों को बड़ी सौगात दी है. औद्योगिक नगरी सूरत में कारोबारियों की राय में Government का यह कदम काफी सराहनीय है.

सूरत के कारोबारियों का मानना है कि मोदी Government के इस कदम से दीपावली के पहले दीपावली की शुरुआत होने जैसा होगा. लोगों की बचत के साथ खरीदारी बढ़ेगी, जिससे कारोबार भी बढ़ेगा. इसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में भी बड़ा सुधार होने की संभावना है. वहीं सामान्य और छोटे कारोबारी Government के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

जोटा फार्मास्युटिकल एंड दवा इंडिया के एमडी केतन जोटा ने से बातचीत में कहा कि फार्मास्युटिकल प्रोडक्‍ट के स्‍लैब को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है. इससे निश्चित तौर पर आम जनता को फायदा होना ही है. केंद्र Government का यह फैसला स्‍वागत योग्‍य है. आने वाले समय में इसका बड़ा प्रभाव दिखाई देगा. उपभोक्‍ता को औसतन आठ प्रतिशत तक का फायदा एमआरपी पर मिल सकता है.

फेडरेशन ऑफ टेक्सटाइल एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश हाकिम ने कहा कि पीएम मोदी की घोषणा के बाद से लोगों के मन में दीपावली से पहले इसका उत्‍साह मन में था. यह बहुत बेहतर रिफॉर्म है. इससे जनता को राहत मिलने के साथ ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी.

जेम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के प्रदेश प्रमुख नैनेश पच्चीगर ने कहा कि GST में चार स्‍लैब की जगह दो स्‍लैब किया गया. स्‍लैब में की गई कटौती से मध्‍यमवर्गीय लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. उत्‍पाद के दाम में कमी आएगी. जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्‍टर टैरिफ की वजह से डरा है. इस सेक्‍टर पर GST की दर 3 प्रतिशत है. इस स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

GST सुधारों पर एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, “GST से अब तक आम आदमी को जो कठिनाइयां आ रही थीं, वह अब काफी हद तक कम हो जाएंगी और इस सुधार से उनके जीवन को सबसे अधिक लाभ होगा.

एएसएच/जीकेटी