राजस्थान-होटल-रूस वाली पोस्ट पर सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई, कहा- जब मन हुआ, तब ट्वीट कर दिया

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर . कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने सिर्फ इतना लिखा था कि राजस्थान… होटल… रूस… कांग्रेस प्रवक्ता की इस पोस्ट की वजह से यह मामला चर्चा में आ गया. सोमवार को उन्होंने भाजपा नेताओं में मचे बवाल पर पलटवार किया. इसका मतलब पूछने पर उन्होंने कहा कि जब मन हुआ, तब ट्वीट कर दिया.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने भाजपा पर कहां हमला किया? अगर मैं अपना नाम, जयपुर, दिल्ली और आपका नाम लिखूं तो क्या मैंने किसी पर हमला किया? मैंने सिर्फ चार शब्द लिखे, भाजपा को क्यों लगता है कि हमला हुआ है. बीजेपी क्यों उड़ता तीर लेने में लगी हुई है. मेरे दिमाग में बस यही आया कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. मैं दिल्ली में रहती हूं. ऑफिस जाते समय रोज ली-मेरिडियन होटल देखती हूं. वहां इन दिनों बहुत सारी कहानियां और किस्से चल रहे हैं. मुझे भाजपा और राजस्थान की याद आई और मैंने लिख दिया. आप लोग खोजी पत्रकारिता करते हैं. इससे इसके पीछे की कहानी सामने आएगी.”

सुप्रिया श्रीनेत के इस ट्वीट के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई. कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सफाई देनी पड़ी. बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से लेकर राष्ट्रीय जनता दल तक ने आरोप लगाए हैं. प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम पद से हटाने की फर्जी खबर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा खुलकर प्रेमचंद बैरवा के समर्थन में आ गए हैं.

दिल्ली के होटल में रूसी महिला विवाद में फैल रही चर्चा के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा था कि इसमें कोई भी बीजेपी नेता शामिल नहीं है. सिर्फ चरित्र हनन किया जा रहा है. मुझे लगता है कि यह सस्ती राजनीति है. किसी को भी इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए. इस तरह की चर्चा फैलाना, भ्रम पैदा करना, किसी भी व्यक्ति की छवि खराब करना, मुझे लगता है कि नेताओं को इससे बचना चाहिए. मैंने भी एक अखबार में पढ़ा था, मुझे नहीं पता कि किसके बारे में क्या लिखा गया था, लेकिन लोगों ने इसे इधर-उधर घुमाने की कोशिश की.

आरके/