![]()
Patna, 24 नवंबर . एसआईआर को लेकर देश में चल रही राजनीति पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह साबित हो गया है कि देश अब अपनी मतदाता सूची से घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं को निकालने के लिए तैयार है. अवैध कागजातों के माध्यम से जो लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाकर बैठे हैं, उन्हें बाहर निकालना चाहिए.
नित्यानंद राय ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा है कि देश के अहित में काम करने वाले घुसपैठियों का आज राहुल गांधी समर्थन कर रहे हैं या कोई भी पार्टी समर्थन कर रही है, वह देशहित में नहीं है.
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष तुष्टिकरण की रणनीति के तहत ऐसे लोगों की मदद कर रहा है, जो देशहित में नहीं हैं. मतदाता सूची में जो भी घुसपैठिए हैं, वे देशहित में नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि अवैध मतदाता राज्यों के युवाओं के रोजगार का हक छीन रहे थे, जमीन हड़प रहे थे, उन्हें देश से बाहर निकालना आवश्यक है.
वहीं, Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान और संवैधानिक व्यवस्था का ज्ञान नहीं है. एसआईआर कोई आज से नहीं शुरू हुआ है, यह तो कांग्रेस के समय से होता चला आ रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांग्लादेशियों को India का मतदाता बनाना चाहती है, लेकिन इन लोगों को यह नहीं पता कि जब तक भाजपा Government है, यह करना असंभव है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ कुछ लोग देश का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. अब इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए फिर से ये लोग एसआईआर का मुद्दा उठा रहे हैं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने भी एसआईआर पर रोक लगाने की मांग की है और कहा है कि इसे जल्दबाजी में किया जा रहा है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर एसआईआर की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की है.
एएमटी/एबीएम