राजीव प्रताप रूडी के बिहार आगमन पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

Patna, 17 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी कांस्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद पर ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार बिहार पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने बिहार आगमन पर अपने स्वागत पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बिहार के लोग हर चीज का जश्न शानदार तरीके से मनाते हैं. इनमें से कुछ लोगों को शायद कांस्टीट्यूशन क्लब के बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी. कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव Political मित्रों के बीच का एक चुनाव था, सांसदों के बीच के इस चुनाव में सभी पार्टी के लोग लड़ रहे थे.”

उन्होंने कहा, “चुनाव में सभी Political दलों और बड़े नेताओं की भागीदारी थी. बहुत ही खूबसूरत माहौल में कांस्टिट्यूशन क्लब ने एक ऐसा मंच दिया है कि सभी Political दल एक साथ होकर कुछ निर्णय ले सकते हैं, जो लोकतंत्र की जीत है. इस चुनाव में हमारे वरिष्ठ अमित शाह और जेपी नड्डा भी आए. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कम से कम चार राज्यों के गवर्नर भी वोट देने आए. सैकड़ों की संख्या में वर्तमान सांसद आए. शायद ऐसा चुनाव दिल्ली में कभी देखा नहीं गया था. सभी ने हमारे 20 साल के कार्यकाल का समर्थन किया, जो मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है.”

रूडी ने एसआईआर को लेकर Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की आगामी यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मेरा सभी Political पार्टियों के मित्रों से यही संवाद है कि जो मतदाता छूटे हैं, उन्हें सूची में जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. गांव-गांव में घूमकर मतदाताओं को जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. ‘एसआईआर’ के दौरान गांव में मतदाता ढूंढना और उन्हें जुड़वाना अधिक महत्वपूर्ण है, न कि सड़क पर यात्रा करना.”

एससीएच/एएस