Saturday , 23 September 2023

अबीर सेनगुप्ता की ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगे सनी सिंह और कृति खरबंदा

मुंबई, 29 अगस्त . एक्टर सनी सिंह और कृति खरबंदा अबीर सेनगुप्ता की अपकमिंग फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में अभिनय करते नजर आएंगे.

कलाकारों और क्रू मेंबर्स सर्दियों में शूटिंग शुरू करेंगे. एक्टर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की.

सनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर का पहला लुक शेयर किया और लिखा, “ऐसा लगता है कि ट्रेजेडी नई कॉमेडी है या यह इसके विपरीत है? आपके सामने अपनी अगली फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ का पहला लुक पेश करने के लिए उत्साहित हूं. फिल्म की शूटिंग इस सर्दी में शुरू होगी.”

कृति ने भी उसी पोस्टर को शेयर किया. अबीर को कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘इंदु की जवानी’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां अभी सीक्रेट हैं.

सनी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘दिल तो बच्चा है जी’ (2011) के साथ की और ‘आकाश वाणी’ (2013) में सहायक भूमिका निभाई. उनकी पहली सफल फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ थी. उनकी सबसे अधिक कमाई वाली रिलीज 2018 में रोमांटिक कॉमेडी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के साथ आई. वह प्रभास और कृति सेनन के साथ ‘आदिपुरुष’ में भी नजर आए थे.

कृति ने ‘राज : रीबूट’ (2016) से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया. ‘शादी में जरूर आना’ (2017), ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ (2018) और ‘हाउसफुल 4’ में पीसीएस ऑफिसर की भूमिका निभाई.

पीके/एबीएम

Check Also

नेपोटिज्म की बहस ने मुझे एक बेहतर अभिनेता और इंसान बनने के लिए प्रेरित किया: राजवीर देओल

नई दिल्ली, 21 सितंबर . सनी देओल के छोटे बेटे अभिनेता राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ …