मुंबई, 22 जनवरी . अभिनेता सनी कौशल जल्द ही अभिनेत्री निमरत कौर और मेधा शंकर के साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे. सनी कौशल ने राजस्थान में अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
बता दें, अभिनेता जासूसी कॉमेडी में जल्द ही काम करते नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म निर्माताओं या कलाकारों ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग राजस्थान लोकेशन पर शुरू हो चुकी है, जिसका निर्माण लक्ष्मण उतेकर और टी-सीरीज करेगा.
सनी कौशल, निमरत कौर और मेधा शंकर पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं.
साल 2024 में रिलीज फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में शानदार काम कर छाए सनी कौशल ने एक दिलचस्प भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में एक जासूसी-कॉमेडी फिल्म के साथ अभिनेता दर्शकों को रोमांच और कॉमेडी के रोलर कोस्टर पर फिर से ले जाने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, निमरत कौर और मेधा शंकर के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है, जो यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह बड़े पर्दे पर क्या पेश करने जा रहे हैं.
इस बीच, सनी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज रोमांटिक थ्रिलर ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ थी, जिसमें वह तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आए थे.
साल 2016 में ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ के साथ शुरुआत करने वाले सनी कौशल को इंडस्ट्री में नौ साल हो चुके हैं.
सनी ने से बातचीत में बताया था कि आने वाले समय में वह कुछ अलग करने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा था, ”मैं अपने सफर को बहुत प्यार से देखता हूं. मैं इस खूबसूरत इंडस्ट्री में कई साल गुजारने के लिए आभारी हूं. दरअसल, एक अभिनेता के तौर पर मैंने यहां कई साल बिताया. उसके पहले मैं एक सहायक निर्देशक था और इस तरह इस इंडस्ट्री में मुझे लगभग 10 से 11 साल हो गए हैं.”
सनी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के अलावा ‘शिद्दत’, ‘गुंडे’, ‘मिली’, ‘चोर निकलकर भागा’ समेत कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं.
–
एमटी/एएस