बिहार गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक : सुनील कुमार

गुरुग्राम, 23 मार्च . हरियाणा भाजपा इकाई की ओर से गुरुग्राम में बिहार दिवस का आयोजन किया जाएगा. बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार दिवस न केवल बिहार के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य की प्रगति और उपलब्धियों को भी दर्शाता है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे गुरुग्राम के लोग बिहार की संस्कृति और सभ्यता से परिचित हो सकेंगे.

कैबिनेट मंत्री ने आगामी बिहार चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार आएगी, और हम कम से कम 225 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.”

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक कमल यादव ने कहा कि गुरुग्राम में बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी रहते हैं और इन प्रवासियों का शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम और एनसीआर क्षेत्र में बिहार और पूर्वांचल के लोग हर उद्योग और व्यापार में सक्रिय रूप से शामिल हैं और उनकी मेहनत राज्य की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

कमल यादव ने कहा, “यह कार्यक्रम बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का एक बेहतरीन अवसर है, जो हम सब को अपनी जड़ों से जोड़ता है. बिहार दिवस के इस आयोजन से न केवल बिहार की संस्कृति को साझा किया जाएगा, बल्कि प्रवासी बिहारियों को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित करने का भी प्रयास किया जाएगा.”

वहीं बिहार दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस आयोजन का उद्देश्य बिहार के प्रवासी लोगों से संवाद स्थापित करना और उन्हें देश के विकास में उनके योगदान को पहचानना था.

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा, “आज हम बिहार दिवस मना रहे हैं, जो बिहार के प्रवासी लोगों के योगदान को मान्यता देने का दिन है. हमने उनके साथ संवाद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 के बारे में चर्चा किया. यह विजन भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का है और बिहार के सभी गणमान्य लोग इस मिशन में अहम भूमिका निभा सकते हैं.”

सैनी ने यह भी कहा, “यदि बिहार के लोग हरियाणा के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं, तो निश्चित रूप से उनका योगदान देश के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण होगा. बिहार दिवस के तहत बिहार के लोगों के योगदान को सही मायने में सम्मानित किया जा रहा है. बिहार के लोगों का देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है और उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है.”

एकेएस/