नीट मामले पर राजनीतिक रोटी सेकने की बजाय हल ढूंढना होगा : सुनील जाखड़

जालंधर, 23 जून . पंजाब के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ रविवार को जालंधर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जालंधर वेस्ट की हलका विधानसभा सीट को लेकर रणनीति बनाई. इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

भाजपा नेता ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. हर पार्टी की सरकार में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जो एक गंभीर समस्या है. हमें इस मामले पर राजनीतिक रोटी सेकने की बजाय हल ढूंढना होगा.

इस दौरान सुनील जाखड़ ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि, नशे से पंजाब में लोगों की मौत हो रही है 10000 पुलिस कर्मियों के तबादले किए जा रहे हैं, इससे वो नाराज हैं. भगवंत मान जालंधर वेस्ट में इसलिए आए हैं, ताकि वह अपनी कुर्सी बचा सकें. उन्होंने कहा कि शीतल अंगुराल को दोबारा इस सीट से जिताकर विधायक बनाना है.

दरअसल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आप विधायक शीतल बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते जालंधर पश्चिमी विधानसभा सीट खाली हो गई, जहां अब उपचुनाव होने जा रहा है. भाजपा ने शीतल अंगुराल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से सुरिंदर कौर और आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को टिकट दिया है.

एसएम/