शिमला, 31 अक्टूबर . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को प्रदेश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर और लिखा, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की और अधर्म पर धर्म की विजय के इस पावन पर्व दीपावली पर प्रिय प्रदेशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह महापर्व आपके जीवन में नई उम्मीदों का संचार करे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-परिवार में सुख, समृद्धि और खुशियों का अपार प्रकाश फैलाए. जय सियाराम, शुभ दीपावली.
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. राष्ट्र की एकता और अखंडता के महान शिल्पकार सरदार पटेल को समर्पित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. उनका जीवन हमें एकता के सूत्र में बंधे रहने की प्रेरणा देता है.
तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
उनका जीवन साहस और दृढ़ता का अद्वितीय उदाहरण था. उनकी दूरदर्शिता ने भारत को आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और हर चुनौती को अवसर में बदला.
इंदिरा गांधी ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा देकर इसे स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित किया, जो आज विकास और संस्कृति का प्रतीक है. इंदिरा गांधी के सक्षम नेतृत्व ने देवभूमि की पहचान और गौरव को मजबूती प्रदान की.
मुख्यमंत्री ने कहा, वह आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पीएम थीं. आतंकवाद का मजबूती से सामना किया. निश्चित रूप से जब वह आतंकवाद का शिकार हुईं तो उनके अंतिम शब्द जय हिंद के निकले. इंदिरा गांधी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत थी. आज उनकी पुण्यतिथि पर पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है.
आज हमारे दूसरे महान सपूत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. उनके द्वारा किए कार्यों को हमें याद रखना चाहिए. सरदार पटेल लौह पुरुष के नाम से जाने जाते थे.
–
डीकेएम/