शिमला, 3 जुलाई . हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. भाजपा नेता सुधीर शर्मा ने सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रदेश सरकार पर घोटालों का बड़ा आरोप लगाया है.
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से सुखविंदर सिंह सुक्खू का समय भ्रष्टाचार में ही बीत रहा है. वो सिर्फ अपने करीबी लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं. वो प्रदेश की संपदा को लूटने की हर रोज अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के एक डिजिटाइजेशन टेंडर को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एमडी ने सब्जी मंडी के डिजिटाइजेशन के लिए चार कंपनियों की निविदा बुलाई थी. टेंडर की प्रक्रिया में कोई भी कंपनी इसके लिए योग्य नहीं थी, जिस पर एमडी ने आपत्ति की थी.
उन्होंने कहा, इसी बीच एमडी छुट्टी पर चले गए और विभाग के सचिव ने इस मौके का फायदा उठाया. उन्होंने वित्तीय नियमों की अवहेलना करते हुए एक कंपनी को सात करोड़ में डिजिटाइजेशन का टेंडर दे दिया. प्रदेश में यह खुला भ्रष्टाचार चल रहा है, जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, साथ ही परिवहन निगम में विकास के लिए पैसा आ रहा है, उसका भी दुरुपयोग किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र के अंदर बहुत बड़े होटल का निर्माण हो रहा है. वो होटल जिस जमीन पर बन रहा है वो सेरी कल्चर की जमीन है. एक समय पर वो निजी भूमि थी और इसलिए दी गई थी, ताकि सेरी कल्चर का काम हो सके. यह मामला ग्रीन ट्यूब में चल रहा है. इसके अलावा भी प्रदेश में भ्रष्टाचार के कई मामले हैं.
–
एसएम/