केंद्र सरकार संविधान से भागने की कोशिश कर रही है : सुखदेव भगत

New Delhi, 25 जून . कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने Wednesday को आपातकाल पर Prime Minister Narendra Modi की तरफ से social media पर किए गए पोस्ट को लेकर निशाना साधा. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि वैसे तो Prime Minister संविधान की बात करते हैं. लेकिन, सच्चाई यह है कि आज की तारीख में उनकी Government संविधान से भागने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.

सुखदेव भगत ने कहा कि मोदी Government संवैधानिक मूलभूत कर्तव्यों से भागने की कोशिश कर रही है. उनकी Government संसद में अहम बिलों को पेश करने से बच रही है. कैग एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है, जिसे Prime Minister मोदी ने निष्क्रिय करके रखा हुआ है. ऐसा करके वह संवैधानिक शक्तियों को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं. मौजूदा समय में संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और Jharkhand की हेमंत Government के बीच संबंध ठीक नहीं हैं. ऐसी स्थिति में जनहित से संबंधित कई कामों को धरातल पर उतारने में दिक्कत हो रही है.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखकर यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. जनता के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है. अगर ऐसी स्थिति में वे संविधान बचाने की बात करेंगे, तो यह हास्यास्पद होगा.

इसके अलावा, उन्होंने मणिपुर को लेकर भी केंद्र Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब केंद्र Government को स्वीकार करना चाहिए कि वह मणिपुर में स्थिति को संभालने में पूरी तरह से असमर्थ रहा. अब Government को देश के लोगों के सामने यह कहना चाहिए कि हमारी अंदर इतनी क्षमता नहीं है कि हम मणिपुर को संभाल पाएंगे.

साथ ही, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अमित शाह लगातार अतीत के प्रसंगों का जिक्र करके हमला बोल रहे हैं. अगर हमला बोलने का इतना ही शौक है, तो जरा उन्हें अपनी Government की कार्यशैली पर भी एक बार नजर दौड़ा लेनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में आयोग का निष्पक्ष होना जरूरी होता है. अगर आयोग का व्यवहार किसी के भी प्रति झुकाव वाला रहेगा, तो लोकतांत्रिक दृष्टि से यह स्थिति संवेदनशील हो जाएगी. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चुनाव से संबंधित किसी भी दस्तावेज में कोई गड़बड़ी न हो. कई जगह यह जानकारी सामने आई है कि मतदाताओं की संख्या बढ़ी है और अगर इन सब मामलों पर राहुल गांधी ने आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया है, तो यह अच्छी पहल है.

वहीं, उन्होंने एक्सिओम -4 मिशन पर गए शुभांशु शुक्ला की भी तारीफ की. सुखदेव भगत ने कहा कि निश्चित तौर पर यह हम सभी के लिए गौरव की बात है. जिस तरह से राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में अपना पहला कदम रखा था, उस दिशा में शुभांशु शुक्ला ने एक और कदम आगे बढ़ाया है, जिसे विज्ञान के रूप में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. आज पूरा विश्व यहां पर जा रहा है.

उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि केंद्र Government को आतंकवाद को लेकर सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि देश में शांति व्यवस्था कायम रहे.

एसएचके/एकेजे