सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार पर लगाया कानून के दुरुपयोग का आरोप

चंडीगढ़, 16 नवंबर . शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व Chief Minister मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने Sunday को पंजाब Government पर कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

सुखबीर सिंह बादल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Police का जबरदस्त दमन जारी. अरविंद केजरीवाल और Chief Minister भगवंत मान के आदेश पर पंजाब Police ने पहले तो तरनतारन उपचुनाव में जीत छीनने के लिए हर कानून तोड़ा और अब भी अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं Chief Minister और पंजाब डीजीपी से पूछता हूं कि क्या पंजाब को Police राज्य घोषित कर दिया गया है, जहां सभी कानून और नागरिकों के अधिकार निलंबित हैं? हम अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ इस Governmentी दमन का पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे और उन सभी से जो इन गैरकानूनी आदेशों का पालन कर रहे हैं. कानून आप सभी को सजा देगा.”

14 नवंबर को तरनतारन विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे आए. इस सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को जीत मिली है. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुखविंदर कौर को शिकस्त दी.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुखविंदर कौर को 12 हजार से अधिक वोटों से हराया. हरमीत सिंह संधू को 42 हजार से अधिक वोट मिले, जबकि सुखविंदर कौर के पक्ष में लगभग 30 हजार वोट पड़े. उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कर्णबीर सिंह (करीब 15 हजार वोट) और भाजपा के हरजीत सिंह संधू (लगभग 6,239 वोट) क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर रहे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “तरन तारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने साफ कर दिया है कि पंजाब की जनता को काम की राजनीति और भगवंत मान जी का ईमानदार नेतृत्व ही पसंद है. पंजाब ने एक बार फिर ‘आप’ पर अपना भरोसा जताया है. ये जीत जनता की जीत है. मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता की जीत है. पंजाब की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.”

एससीएच/वीसी