नई दिल्ली New Delhi . 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने चाहत खन्ना को 100 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है. सुकेश ने आरोप लगाया है कि चाहत ने उसकी छवि खराब करने की कोशिश की है. चाहत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुकेश ने उसे तिहाड़ जेल में शादी के लिए प्रपोज किया था.
चाहत के इसी बयान पर सुकेश ने उसे उन्हें नोटिस भेजा है. सुकेश के वकील का कहना है कि चाहत खन्ना के बयान की वजह से सुकेश की प्रतिष्ठा और छवि पर गहरा असर पड़ा है. चाहत के बयान से सुकेश को मानसिक परेशानी हुई है. वकील ने कहा कि जिस मामले में सुकेश को आरोपी बनाया गया है वह अदालत में चल रहा है. ऐसे में किसी भी आरोपी को दोषी साबित नहीं किया जा सकता और कोई भी व्यक्ति उस आरोपी के खिलाफ टिप्पणी नहीं कर सकता है. सुकेश के वकील के अनुसार चाहत को लीगल नोटिस भेजकर 7 दिन में सुकेश से बिना शर्त माफी मांगते हुए अपना स्टेटमैंट जारी करने को कहा गया है. अगर चाहत ऐसा नहीं करती तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.