पाकिस्तानियों को राज्य से चिन्हित कर वापस भेजने के निर्देश : सुकांत मजूमदार

कोलकाता, 26 अप्रैल . केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने यहां रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजें.

मंत्री सुकांत मजूमदार ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तय किया है कि अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का समय दिया गया. गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें. सुकांत मजूमदार ने कहा कि इतने बड़े जघन्य कृत्य के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना संभव नहीं है.

विपक्षी दलों के सुरक्षा में चूक के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर राष्ट्रपति शासन के अधीन था, तब तक पथराव और आतंकी हमलों में उल्लेखनीय कमी देखी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहां चुनाव कराए गए और अब एक निर्वाचित सरकार है. भारत का संघीय ढांचा यह सुनिश्चित करता है कि हर राज्य को कुछ अधिकार मिलते हैं और जम्मू-कश्मीर भी अनुच्छेद-370 के हटने के बाद अब पूरी तरह भारत का अभिन्न अंग है और अन्य राज्यों की तरह सभी अधिकार प्राप्त कर चुका है.

सुकांत मजूमदार ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कहीं कोई संवाद में कमी रही है, तो उसकी जांच की जाएगी. सभी एजेंसियां इस घटना की जांच कर रही हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल सहित देश के सभी नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल हर व्यक्ति को सजा दी जाएगी.

डीएससी/एबीएम