सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

कोलकाता, 15 सितंबर . Union Minister और सांसद सुकांत मजूमदार ने गंभीर आरोप लगाते हुए Lok Sabha अध्यक्ष को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पश्चिम बंगाल Police पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन और संसद की विशेषाधिकार समिति की अवमानना का आरोप लगाया है.

मंत्री मजूमदार ने दावा किया है कि उन्हें Monday को कोलकाता एयरपोर्ट पर Prime Minister को विदा करने के लिए जाते समय रोका गया, जबकि राज्य के एक मंत्री को बिना किसी अड़चन के वीवीआईपी गेट तक जाने दिया गया.

सुकांत मजूमदार ने पत्र में लिखा है कि 15 सितंबर को जब वे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, तो उन्हें पहले बैरिकेड पर ही रोक दिया गया. यह कार्रवाई सब-इंस्पेक्टर और constable ने की, जबकि उसी समय पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस की गाड़ी को बिना किसी रुकावट के वीवीआईपी गेट नंबर 4 तक जाने दिया गया.

मंत्री ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने Policeकर्मियों से इस भेदभावपूर्ण व्यवहार का कारण पूछा, तो उन्हें बताया गया कि यह कार्रवाई बिधाननगर की Police आयुक्त ऐश्वर्या सागर के निर्देश पर की गई है.

मंत्री का कहना है कि यह घटना न केवल Union Minister के रूप में उनके अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह केंद्र Government के प्रति राज्य Government की जानबूझकर की गई अवहेलना को दर्शाती है.

सुकांत मजूमदार ने इसे संसद के विशेषाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए Lok Sabha अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और इसे विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए ताकि इस पर उचित जांच और कार्रवाई हो सके.

पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि राज्य Government के अधिकारियों द्वारा इस तरह का रवैया न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि यह केंद्र और राज्य के बीच तय प्रोटोकॉल की खुली अनदेखी भी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मंत्री नहीं, बल्कि संसद और लोकतांत्रिक संस्थाओं का भी अपमान है.

वीकेयू/डीएससी