अलीबाग में वीकेंड मनाने के बाद मुंबई लौटे सुहाना खान-अगस्त्य नंदा

मुंबई, 30 दिसंबर . शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनके कथित बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को हाल ही में अलीबाग में वीकेंड वेकेशन के बाद मुंबई लौटते हुए देखा गया.

रविवार को शाहरुख, गौरी खान और उनके बच्चे अबराम और सुहाना खान शहर में देखे गए. खान परिवार ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य के साथ अलीबाग में कुछ समय साथ बिताया. वीकेंड रिट्रीट के बाद वे नए साल से पहले मुंबई लौट आए.

फैंस को सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. हाल ही में दोनों को एक साथ देखा गया था. जहां पर सुहाना व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आई थी. वहीं, अगस्त्य नंदा काले रंग की टी-शर्ट में दिखाई दिए थे. सुहाना ने अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काला चश्मा लगाया हुआ था, जो काफी आकर्षक लग रहा था.

शाहरुख खान ब्लैक टी-शर्ट में बहुत ही कूल लग रहे थे. उन्होंने हुडी की टोपी से अपना चेहरा ढका हुआ था और साथ ही कार्गो पैंट भी पहनी हुई थी. गौरी व्हाइट शर्ट, येलो ब्लेज़र और ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना ने क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और व्हाइट स्नीकर्स में कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया, जबकि अगस्त्य ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक कैप में फैशनेबल लग रहे थे.

हाल ही में एक फैन ने सुहाना और अगस्त्य को अलीबाग में साथ देखा. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दोनों को साथ-साथ चलते और स्पीड बोट पर चढ़ते देखा जा सकता है. बिल्ली की तरफ सुहाना के झुकाव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

जोया अख्तर की फिल्म “द आर्चीज” में अपने डेब्यू के बाद, सुहाना और अगस्त्य बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं. सुहाना अपने पिता शाहरुख़ खान के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “किंग” में नजर आएंगी. कथित तौर पर इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे, इसमें अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका निभाएंगे. इस प्रोजेक्ट की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.

अगस्त्य की आगामी फिल्म श्रीराम राघवन की “इक्कीस” है, जिसमें वह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे.

डीकेएम/