बिहार : प्रधानमंत्री आवास योजना से बदल गई सुधीर कुमार चक्रवर्ती की जिंदगी

मुजफ्फरपुर, 24 जून . Prime Minister आवास योजना ने देशभर में गरीब और उन लोगों की जिंदगी बदली है, जो खुद घर बनाने में सक्षम नहीं थे. इन्हीं में से एक हैं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सुधीर कुमार चक्रवर्ती. सुधीर को Prime Minister आवास योजना का लाभ मिला और आज वह अपने घर के मालिक हैं.

समाचार एजेंसी से सुधीर कुमार चक्रवर्ती और उनकी पत्नी मीठू चक्रवर्ती ने बात की. दोनों काफी खुश नजर आए और अपने घर और Government द्वारा चलाई जाने वाली योजना से मिलने वाली सहायता के लिए Prime Minister का शुक्रिया अदा किया.

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कलमबाग रोड गन्नीपुर मोहल्ले के बंगाली टोला में रहने वाले सुधीर कुमार चक्रवर्ती और उनकी पत्नी ने कहा कि 2016 में Prime Minister आवास योजना से मकान बनना शुरू हुआ और 2017 में पूरा हुआ. इसके पहले हम एस्बेस्टस के टूटे-फूटे मकान में रहते थे. मकान टूटा-फूटा होने के कारण पानी लग जाता था. पानी मकान में भर जाता था, रात-भर जागना पड़ता था. कॉलोनी के लोग हमें अलग नजरों से देखते थे. Prime Minister आवास योजना के तहत मकान मिलने के बाद हमारी सारी दिक्कतें दूर हो गई. अब हम भी सम्मानपूर्वक जिंदगी जीते हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा जारी आवास योजना से मकान बन गया, उज्जवला योजना से गैस मिल गया, प्रत्येक माह अनाज फ्री में मिल रहा, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बन गया है, जिसके तहत 5 लाख का इलाज करा सकते हैं. मेरे परिवार में चार लोग हैं चारों का आयुष्मान कार्ड बना है और हम लोग 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं. इस तरह गरीबों की देखभाल करने वाला कोई दूसरा Prime Minister आया नहीं था. हम लोग Prime Minister के बहुत आभारी हैं और चाहते हैं कि ऐसे Prime Minister हम लोगों के साथ हमेशा रहें और गरीबों की देखभाल करें.

यह कहानी सिर्फ सुधीर कुमार चक्रवर्ती और उनकी पत्नी मीठू चक्रवर्ती की नहीं है. देश में लाखों ऐसे गरीबों के घर Prime Minister आवास योजना के तहत बने हैं. ये घर उन्हें मिले जो खुद घर बनाने में सक्षम नहीं थे. घर मिलने के बाद उनके चेहरे की खुशी और सुकून इस बात को बयां करती है कि Government की यह योजना जमीनी स्तर पर बदलाव लाने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में पूरी तरह सफल रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिहार को 5 लाख 20 हजार 742 अतिरिक्त आवास आवंटित किए हैं. 2016 में शुरू हुई पीएम आवास योजना के तहत 2024-25 तक बिहार को कुल 44 लाख 92 हजार 10 घर आवंटित किया जा चुका है.

पीएके/जीकेटी