नई दिल्ली, 12 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए बहुत गर्व की बात है और यह ‘विश्वमित्र’ के रूप में भारत की भूमिका में दुनिया के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.
मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार को एक समारोह में राष्ट्रपति धरम गोखूल द्वारा मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया. वह यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सर्वोच्च सम्मान देने वाले देशों की सूची में मॉरीशस का नाम भी जुड़ गया है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा, “मॉरीशस से पहले बारबाडोस ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया था. रूस, अमेरिका, फ्रांस समेत 21 देशों से सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के एक बहुत ही अनोखे नेता बन गए हैं.”
उन्होंने कहा कि इन 21 देशों में से नौ मुस्लिम देश हैं जिनमें मिस्र, यूएई, बहरीन, अफगानिस्तान और यहां तक कि फिलिस्तीन भी शामिल हैं.
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व इस तरह से किया है कि पूरी दुनिया भारत को ‘विश्वमित्र’ की तरह देख रही है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, विभिन्न विश्व शक्तियों के साथ हमारे संबंध आर्थिक, सैन्य और कूटनीतिक पहलुओं से आगे बढ़ गए हैं. यह एक अलग स्तर पर पहुंच गया है जहां देश भारत के प्रति सकारात्मक लगाव और सम्मान व्यक्त कर रहे हैं.”
उन्होंने बताया, “यह सब दिखाता है कि भारत न केवल दुनिया का विकास इंजन बन रहा है, बल्कि स्नेही राष्ट्र का प्रतीक भी बन रहा है, जिसके साथ सभी संबंध साझा करना पसंद करते हैं.”
–
एससीएच/एकेजे