तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों में मुगलों की प्रशंसा की होड़ : सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 4 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को जोरदार पलटवार किया.

उन्होंने कहा, “मैं बहुत अफसोस के साथ कह रहा हूं कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियां मुगलों की प्रशंसा में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हुई हैं. वे खुद को सबसे बड़ा ‘मुगल-ए-आजम’ साबित करने की कोशिश कर रही हैं. हकीकत में वैसे दल ‘पागल-ए-आजम’ बनने की ओर बढ़ रहे हैं. मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से पूछता हूं कि औरंगजेब का वंश बाबर से जुड़ा है, जिसकी मां मंगोल और पिता उज्बेक थे. आज के भारत से उसका क्या संबंध है और आप उसका महिमामंडन करके नफरत के बीज क्यों बोने की कोशिश कर रहे हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि जिस औरंगजेब ने मरते समय अपने पिता को भी ठीक से पानी नहीं पिलाया था, उसका महिमामंडन इंडी अलायंस के नेता कर रहे हैं, जो बेहद ही शर्मनाक है और भारतीय संस्कृति में इसके लिए कोई जगह नहीं है. औरंगजेब और उसकी क्रूरता के बारे में सभी जानते हैं. छत्रपति शिवाजी को किस तरह से मारा गया, संभाजी महाराज की हत्या किस तरह की गई और सिखों के गुरुओं की हत्या भी औरंगजेब ने किस तरह की, यह पूरा देश जानता है. उसके बाद भी जिस तरह से इंडी अलायंस और कांग्रेस के नेता उनका महिमामंडन करते हैं, वह बेहद शर्मनाक है.

इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से वहां कांग्रेस की सरकार बनी है, वहां कोई विकास का काम नहीं हुआ है. कांग्रेस की सरकार ने वहां की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. दिल्ली में जिस तरह से नियम-कानून को ताक पर रखकर शीश महल का निर्माण कराया गया था, उसी तरह से कर्नाटक सरकार भी वहां के मुख्यमंत्री के लिए नया आवास बनवा रही है. जिस पर न तो कोई टेंडर किया गया है और न ही बाकी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं.

एकेएस/एबीएम