‘वंदे मातरम’ के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति की वापसी, स्वतंत्रता दिवस से पहले फैंस को किया हैरान

Mumbai , 14 अगस्त . अभिनेत्री, गायिका, लेखिका और चित्रकार सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. अभिनेत्री ने Thursday को देशभक्ति गीत ‘वंदे मातरम’ लॉन्च किया. देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत इस गीत में भारत के अतीत और वर्तमान की गौरव गाथा है.

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में रणबांकुरों की देशभक्ति को जगाते गीत ‘वंदे मातरम’ को 1870 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने रचा था. भारत के शौर्य और इसकी विविधता को दर्शाते इस देशभक्ति गीत को राष्ट्रीय गीत का दर्जा प्राप्त है. सुचित्रा ने भारत की अस्मिता और गौरवशाली इतिहास पर केंद्रित गीत को अपने अंदाज में निभाया है. कुछ शब्दों को खुद रचा है और फिर संगीत में पिरो कर अपनी आवाज दी है.

गीत की एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिखाई. इसके साथ ही गीत का इतिहास भी बताया है. फ्यूजन गीत (शास्त्रीय और आधुनिक संगीत का मेल) में उत्तर से दक्षिण भारत की अभूतपूर्व झलक है. वीडियो को खास बनाते हैं ऊंचे-ऊंचे पहाड़, कल-कल बहती नदियां, पेड़-पौधे और एआई-जेनेरेटेड सीन.

कृष्णामूर्ति के अनुसार 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले वंदे मातरम को अपने शब्दों और तरीके से प्रस्तुति देकर वो बेहद प्रसन्न हैं. उन्होंने लिखा, “‘वंदे मातरम’ मेरे लिए सिर्फ एक संगीत नहीं है बल्कि यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. यह पूरे देशवासियों की पुकार है. मैं खुद ऐसा बनाना चाहती थी जो देश की प्रार्थना की तरह हो—कोमल, फिर भी प्रेरणादायक.”

हाल ही में एक्टर-सिंगर-परफॉर्मर ने आत्मकथा ‘ड्रामा क्वीन’ लिखी, जो ऑडिबल (अमेरिकन ऑनलाइन ऑडियोबुक) पर भारत की पहली म्यूजिकल ऑडियोबुक बनी. सेशु केएमआर के निर्देशन में सजा ‘वंदे मातरम’ 14 अगस्त की शाम को रिलीज होगा.

बात करें सुचित्रा कृष्णमूर्ति की, तो वह एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और गायिका हैं. अभिनेत्री को हिंदी सिनेमा, दक्षिण भारतीय फिल्मों और टीवी में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. सुचित्रा ने फिल्म निर्माता शेखर कपूर से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी, कावेरी कपूर है.

एनएस/केआर