गुजरात : मां अंबाजी महामेले का सफल आयोजन, 40 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया आभार

गांधीनगर, 9 सितंबर . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने मां अंबाजी महामेले के सफल आयोजन पर खुशी जताते हुए श्रद्धालुओं, मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन का धन्यवाद किया है. उन्होंने Tuesday को कहा कि शक्ति, भक्ति और प्रकृति के संगम भादरवी पूनम का महामेला मां अंबाजी की कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि इस महामेले में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां अंबाजी के दर्शन किए और धन्य हुए. Chief Minister ने बताया कि महामेले को सफल बनाने के लिए की गई व्यवस्थाएं देखने लायक थीं. राज्य परिवहन निगम की ओर से 1,000 बसों का उपयोग करके 13,500 से अधिक फेरे लगाए गए. पुलिस विभाग के 5,000 से अधिक कर्मचारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहे. त्वरित प्रतिक्रिया दल, बम निरोधक दस्ता, घुड़सवार और प्रहरीदुर्ग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन कर्मी लगातार सतर्क रहे. 535 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई. 3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं को उपचार केंद्रों से छोटी-बड़ी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गईं. जलदाय विभाग द्वारा प्रतिदिन 40 लाख लीटर पानी उपलब्ध कराया गया. तीर्थयात्रियों की कतार में पीने के पानी और नींबू पानी के अलावा, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई. व्हीलचेयर, ई-रिक्शा, आपातकालीन निकास जैसी छोटी-छोटी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया. तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त जलरोधक विश्राम स्थल और विभिन्न स्थानों पर सहायता केंद्र संचालित किए गए.

अपनी पोस्ट में Chief Minister ने यह भी कहा कि भारी बारिश में भी सफाई कर्मचारी लगातार ड्यूटी पर रहे. जैविक खाद्य अपशिष्ट का जैविक तरीके से निपटान किया गया. मंदिर पर विभिन्न थीम और गीतों पर आधारित एक शानदार ड्रोन शो और लाइट शो का लाखों श्रद्धालुओं ने आनंद लिया. उन्होंने बताया कि देश-दुनिया भर से 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन माध्यम से मां अम्बा के दर्शन का आनंद उठाया. विभिन्न सेवा शिविरों के माध्यम से भी अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया, जिसमें लगभग 5.5 लाख श्रद्धालुओं ने निशुल्क भोजन प्रसाद का लाभ उठाया.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, “40 लाख श्रद्धालु, यह संख्या यूरोप और दुनिया के कुछ देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है. इस व्यवस्था को सफलतापूर्वक संपन्न करके, भादरवी पूनम महा मेला कुशल प्रबंधन और जनशक्ति का एक गौरवशाली उदाहरण बन गया है.”

उन्होंने कहा, “इतने बड़े आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन करना सचमुच सराहनीय है. इसके लिए मैं सभी श्रद्धालुओं, अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट, प्रशासन, धर्मार्थ संस्थाओं और इस व्यवस्था से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं.”

बता दें कि मां अंबाजी शक्तिपीठ में हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य और दिव्य भादरवी पूनम महामेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. Chief Minister भूपेंद्र पटेल के दिशानिर्देशन में गुजरात पवित्र यात्रा धाम विकास बोर्ड, श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट और बनासकांठा जिला प्रशासन की ओर से महामेला में आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सेवा, सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए थे.

देवस्थानम प्रबंधन और तीर्थयात्रा विभाग के सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि 1 सितंबर को शुरू हुआ यह महामेला 7 सितंबर को पूर्णिमा के दिन संपन्न हुआ. इस दौरान गुजरात ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आए 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को मां अंबाजी के दर्शनों का सौभाग्य मिला.

उन्होंने इस सफल आयोजन का पूरा श्रेय बनासकांठा समेत आसपास के 7 जिलों के अधिकारियों को दिया. सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि 7 जिलों की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों ने श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और खाने-पीने जैसी जरूरी व्यवस्थाएं कीं. दर्शन के लिए भी मंदिर में तमाम इंतजाम किए गए.

डीसीएच/