चीन के महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

बीजिंग, 14 नवंबर . चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार गुरुवार को सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर चीन ने सीजी-4बी याओ-53 राकेट से महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह का प्रक्षेपण किया. उपग्रह सफलतापूर्वक निश्चित कक्षा में प्रवेश हुआ. प्रक्षेपण का मिशन सफल रहा.

बताया जाता है कि महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह राष्ट्रीय नागरिक अंतरिक्ष बुनियादी संस्थापनों में वैज्ञानिक अनुसंधान उपग्रह है. उपग्रह में सिंथेटिक एपर्चर रेडियोमीटर और सक्रिय व निष्क्रिय डिटेक्टर आदि ले जाते हैं. इससे उच्च परिशुद्धता वाली वैश्विक महासागरीय लवणता का पता लगाने की चीन की क्षमता उन्नत होगी और समुद्री गतिशील पर्यावरण के तत्व के डेटा पता लगाने की क्षमता भी उन्नत होगी.

इसके साथ, महासागरीय लवणता अन्वेषण उपग्रह के जरिए समुद्री पर्यावरण के पूर्वानुमान, समुद्री पारिस्थितिक पूर्वानुमान, जल चक्र निगरानी, अल्पकालिक जलवायु पूर्वानुमान और वैश्विक जलवायु परिवर्तन अनुसंधान से जुड़े कार्य बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि यह छांगचंग श्रृंखला राकेट का 545वां प्रक्षेपण है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/