जम्मू-कश्मीर में हुए सफलतापूर्वक चुनाव लोकतंत्र की जीत है : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 8 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक हुए चुनाव को लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराकर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को विफल कर दिया.

उन्होंने कहा, “इस चुनाव ने अलगाववादी ताकतों को पूरी तरह से परास्त करके रख दिया. कुछ लोगों को लगता था कि हम वहां पर महज सेना की बदौलत ही शासन कर सकते हैं, लेकिन हमने इस मिथक को तोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल किया. चुनाव आयोग ने वहां पर सभी राजनीतिक और चुनावी प्रक्रिया की कमान संभाली. दुनिया के प्रमुख देशों के नुमाइंदे वहां पर निरीक्षक के रूप में आए. उन्होंने वहां पर चुनावी प्रक्रिया को समझने का प्रयास किया. उन्होंने खुद यह देखा कि किस प्रकार से फ्री एंड फेयर चुनाव हो रहा है और इस तरह से पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा समाप्त हो गया.”

उन्होंने आगे कहा, “भारत के चुनाव आयोग ने यह साबित करके दिखा दिया कि हम निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करा सकते हैं. हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी बाहरी तत्व का दखल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. लोगों को लगता था कि अगर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी. खून की नदियां तो छोड़ दीजिए, वहां पर लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाकर घाटी में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है. मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव ने पाकिस्तान को एक करारा तमाचा जड़ने का काम किया है.”

जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रमुख रूप से भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच टक्कर देखने के लिए मिली है. इन पार्टियों के अलावा कांग्रेस और पीडीपी भी चुनावी मैदान में थी. कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर गठबंधन किया है. यह गठबंधन खबर लिखे जाने तक 47 सीटें जीत चुका है. एक सीट पर नेशनल कांफ्रेस आगे चल रही है. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में 29 सीटें जीती हैं.

एसएचके/एएस