सुब्रत पाठक का सपा पर हमला, कहा- ‘अखिलेश सरकार में गुंडागर्दी के दम पर सांसद बनी थीं डिंपल’

नोएडा, 11 अगस्त . ‘इंडिया गठबंधन’ के सांसदों ने Monday को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए. भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर तंज कसा और कहा कि जब वह धांधली और ‘वोट चोरी’ की बात करते हैं, तो मुझे उन पर हंसी आती है.

भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने से बातचीत में कहा, “आजकल जब अखिलेश यादव चुनाव में धांधली और ‘वोट चोरी’ की बात करते हैं, तो मुझे हंसी आती है, क्योंकि मैं उसी क्षेत्र से आता हूं, जहां उनके (अखिलेश यादव) समय में लोकतंत्र की किस तरह से हत्या की जाती थी, यह बात वहां का बच्चा-बच्चा जानता है.”

उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश यादव भले ही कई विवादों में घिरे हों, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा उनका Chief Minister के रूप में कार्यकाल का है. जब वह Chief Minister थे, तो उनकी पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज से Lok Sabha उपचुनाव में निर्विरोध जिताया गया था. मैं यह बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि उत्तर प्रदेश के तत्कालीन Chief Minister गुंडागर्दी पर उतारू हो गए थे. उनके इशारे पर सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट के बाहर बैठ गए थे और जो भी वोट डालने आता था, उनका अपहरण कर लिया जाता था.”

उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव के समय एक शख्स का अपहरण भी किया गया था. सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि समाजवादी पार्टी के गुंडों के इशारे पर डिंपल यादव निर्विरोध चुनी गई थीं.

बता दें कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने Monday को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा काटा.

इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.

एफएम/