Mumbai , 23 जुलाई . फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई जल्द ही एआर रहमान के साथ कुछ नया म्यूजिकल प्रोजेक्ट लेकर आने को तैयार हैं. घई ने social media पर म्यूजिक कंपोजर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी.
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एआर रहमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “संगीत का जादू तभी होता है जब रचनात्मकता, प्यार और पैशन की तलाश एक साथ मिलती है. मैं रहमान से सहमत हूं, जो मेरे अच्छे दोस्त भी हैं. जब हम मिलते हैं तो हमारी आत्माएं संगीतमय हो जाती हैं. देखते हैं, अब हम क्या लेकर आ रहे हैं? मुझे बस जादू पर भरोसा है.”
घई ने अपने पोस्ट में रहमान के साथ नए प्रोजेक्ट का संकेत दिया, जिसे लेकर social media पर प्रशंसकों के बीच उत्साह देखने को मिला.
एक यूजर ने लिखा, “उत्साहित हैं, हमें इंतजार है.”
दूसरे यूजर ने लिखा, “ताल मिट्स राग.”
सुभाष घई और एआर रहमान पहले भी कई फिल्मों के लिए साथ में काम कर चुके हैं, जिनमें ‘ताल’, ‘किसना’ और ‘युवराज’ शामिल हैं. इनमें से ‘ताल’ का संगीत आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
साल 2024 में फिल्म ‘ताल’ की 25वीं सालगिरह पर Mumbai में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें सुभाष घई ने बताया कि रहमान ने ‘ताल’ के लिए बहुत कम फीस ली थी. इस पर रहमान ने मुस्कुराते हुए कहा था, “इस बारे में बात नहीं करनी है.”
वहीं, सुभाष घई ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है. उन्होंने social media पर रितेश देशमुख की एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वह उनकी फिल्म की ‘नायिका’ हैं. उन्होंने रितेश को क्लासिक सुंदरता भी बताया. साथ ही ‘खूबसूरत लड़की’ का नाम गेस करने को कहा.
शेयर की गई तस्वीर साल 2006 की कॉमेडी फिल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ की है, जिसमें रितेश ने एक ठग के किरदार में महिला का वेश धारण किया था.
–
एमटी/एबीएम