‘नौटंकीबाज’ केजरीवाल से बेहतर विषयों को कोई नहीं घुमा सकता : सुभाष बराला

चंडीगढ़,1 जनवरी . भाजपा सांसद सुभाष बराला ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘नौटंकीबाज’ बताया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मुद्दों को घुमान के कला केजरीवाल से बेहतर कोई नहीं जान सकता.

भाजपा सांसद ने से बातचीत के दौरान कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि वह बंगला, गाड़ी नहीं लेंगे. लेकिन, 45 करोड़ का ‘शीशमहल’ बना लिया. आज दिल्ली की जनता उनसे पूछती है कि आपने तो वादा किया था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को सुधार देंगे, यमुना के प्रदूषण को कम कर देंगे. लेकिन, आज जो दिल्ली की दयनीय स्थिति है वह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जान रही है.”

उन्होंने कहा, “मुद्दों से लोगों का ध्यान कैसे भटकाया जाता है, केजरीवाल से बेहतर कोई नहीं जानता है. 10 साल की सरकार में उन्होंने ध्यान भटकाने के अलावा कुछ नहीं किया है. अब दिल्ली की जनता पूछ रही है कि आप तो दिल्ली में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आए थे. लेकिन, आज भ्रष्टाचार में दिल्ली सरकार लिप्त है. केजरीवाल से लेकर इनके कई मंत्री भ्रष्टाचार में जेल गए.”

सुभाष बराला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और केजरीवाल को यह आभास हो चुका है कि वह चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिख रहे हैं. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि केजरीवाल सिर्फ झूठे दावे करते हैं, इसलिए अब आगे उन्हें मौका नहीं देना है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार 100 प्रतिशत बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि यहां पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार लानी है. जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है. उसी प्रकार दिल्ली में भी विकास होगा.

बता दें कि केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं.

डीकेएम/एकेजे